फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला के झारखंड मुक्ति मोर्चा के नव निर्वाचित विधायक पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें पुष्पगुछ देकर जीत की मुबारकबाद दी गई. कार्यक्रम में डॉक्टर अवतार सिंह संधू, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव और झारखंड सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी के महासचिव सरदार बलजीत सिंह, सिख समाज आंदोलन समिति के सरदार अवतार सिंह भाटिया, मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, सरदार जसबीर सिंह पदरी, सरदार गुरदेव सिंह, गुरजीत सिंह भाटिया, हरप्रीत सिंह भाटिया आदि अनेक लोग शामिल थे.

विधायक रामदास सोरेन द्वारा उनसे मिलने गए सिख समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया और कहा मेरे चुनाव के दौरान आपने मेरे क्षेत्र में जो गुरु घर में कंपेनिंग किया था। उन सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने हाईवे स्थित संधू ढाबा के प्रबंधको का भी आभार प्रकट किया। इंदर सिंह ने बताया कि बहुत जल्द मुसाबनी और घाटशिला गुरुद्वारा में निर्वाचित विधायक रामदास सोरेन का स्वागत किया जायेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version