फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र के तुड़ियाबेड़ा स्थित डिमना नाले में मिली शव की शिनाख्त संकोसाई रोड नंबर 5 निवासी सोनी सरदार (19) के रूप में हुई है. इसकी पुष्टि उसकी मां ने पीठ पर तितली का टैटू देख कर की है. मंगलवार को जानकारी देते हुए मृतका की बहन रोमानी सिंह सरदार ने बताया की सोनी रविवार रात सहेली के साथ घुमने निकली थी. फिर वह घर नहीं लौटी. सोमवार सुबह डिमना नाले से युवती की लाश बरामद की गयी.
उसका शव प्लास्टिक के बोरे में बंद था और हाथ पैर रस्सी से बंधे हुए थे. मृतका की बहन ने बताया कि उसकी बहन की हत्या उसके पति ने की है. सोनी ने एक वर्ष पूर्व में जयराम मुर्मू से भागकर प्रेम विवाद किया था. जयराम को शक था कि उसकी प्रेमिका का किसी ओर से अफेयर है.वह किसी और से फोन पर घंटों बात करती थी, इसी के शक में उन दोनों का काफी लड़ाई होता था. सोनी छह माह से अपनी पति को छोड़कर अपनी मां के घर पर रह रही थी.
रविवार रात सोनी अपनी सहेली के साथ घुमने निकाली थी, तभी उसके पति जयराम मुर्मू ने उसे किसी ओर लड़के साथ घुमते हुए देख लिया था. तभी जयराम सोनी को अपने घर लेकर गया, जहां खाना पीना के बाद दोस्त और सोनी दोनों उसके ही घर पर ही सोए. तभी आधी रात में जयराम ने कपड़े से मुंह और हाथ-पैर बांधकर उसकी धारदार हथियार से गला रेत दिया. फिर उसे बोरे में भरकर साइकिल से लेकर उसे डिमना नाले में फेक दिया. फिलहाल आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.