फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के डिमना लेक में सोमवार की शाम करीब 6 बजे नहाने के दौरान डूबे मानगो निवासी दो छात्रों में से मंगलवार को पौने 11 बजे प्रतीक रजक (15) का शव सोनारी थाना क्षेत्र के दोमुहानी से आए गोताखोरों आनंद धीवर, देवाशीष धीवर, नयना धीवर, राखोहरि धीवर व भोला धीवर ने निकाला. घाट से करीब 60 फीट दूर 25 फीट गहराई से उसका शव निकाला गया. शव के बाहर आते ही प्रतीक के परिजन रोने बिलखने लगे. प्रतीक के पिता जयंत रजक आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल बांगुड़दा के शिक्षक हैं और पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांगुड़दा गांव निवासी हैं. उनका पूरा परिवार पिछले कई सालों से डिमना में रहता है.

मौके पर पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, पुअनि शिवशंकर भगत, सअनि सुरेश प्रसाद वर्मा, चौकीदार चंदन कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल मौजूद हैं. साढ़े 11 बजे तक नितिन का शव निकाला नहीं जा सका है. मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद हैं और नितिन के शव को निकालने का इंतजार कर रहे हैं. नितिन और प्रतीक के साथ नहाने आए उसके दोस्तों अबीर, विशाल, रोहन व निशांत ने बताया कि उन लोग सोमवार की शाम करीब पौने 6 बजे डिमना लेक कुटिममाली के हांसाडूंगरी (टापू) घाट पर आए थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version