फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को अपने आवास पर तिरंगा ध्वज लगाया। उन्होंने कहा, तिरंगा हमारी राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है। मैं सभी से आग्रह करता हूँ कि वे अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : स्कूली वाहन चालकों का सत्यापन करे जिला प्रशासन : अभिभावक संघ, देखें – Video
दिनेश कुमार ने कहा कि, यह अभियान न केवल हमारे देश के प्रति हमारी श्रद्धा को दर्शाता है, बल्कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को भी याद दिलाता है। उन्होंने सभी से अनुरोध करता किया कि वे इस अभियान में भाग लें और तिरंगा ध्वज को अपने घरों पर लगाएं।