• पिता की तलाश में परेशान बेटे ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

आशियाना ब्रह्मानंदा के निवासी दिनेश कुमार मंडल ने कपाली ओपी में अपने पिता भरत चंद्र मंडल के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दिनेश के अनुसार, उनके पिता भरत चंद्र मंडल रोज की तरह प्रातः लगभग साढ़े छह बजे मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. लेकिन जब वह शाम तक वापस नहीं लौटे, तो दिनेश ने आसपास उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. अंततः थक-हार कर दिनेश कुमार मंडल ने कपाली ओपी में अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने आम जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी को उनके पिता के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया 7549001005 पर संपर्क करें.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : गोलमुरी पुलिस लाइन में एसएसपी किशोर कौशल ने बच्चों के लिए पुस्तकालय सह वाचनालय का उद्घाटन किया

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version