फतेह लाइव, रिपोर्टर.
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने शहर के आठ विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया। ध्वजारोहण का आयोजन छत्तीसगढ़ी एकता साहू परिवार टुइलाडूंगरी, इनकैब केरला पब्लिक स्कूल केबुल टाऊन, सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती, वीर भगत सिंह बॉयज क्लब बजरंगनगर, शिव गंगा बॉयज क्लब टेल्को, भाजपा गोलमुरी मंडल कार्यालय, कार्यालय, वैश्य एकता मंच कदमा और संभावना संस्था नामदा बस्ती में हुआ।
इस मौके पर दिनेश कुमार ने कहा कि आजादी हमें अपार बलिदानों की कीमत पर मिली है। हमें इसे केवल पर्व के रूप में नहीं, बल्कि राष्ट्रसेवा के संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाजहित और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए विकास और एकता की राह पर आगे बढ़ें। दिनेश कुमार ने लोगों से अपील की कि वे तिरंगे के सम्मान और देश की अखंडता के लिए सदैव समर्पित रहें।