उपायुक्त के निर्देश से उप विकास आयुक्त ने जिला स्तरीय पुस्तकालय समिति की बैठक की

 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पुस्तकालय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। राज्य योजना से पूर्वी सिंहभूम जिले के 32 सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय का संवर्धन किया जाना है, जिसमें सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, प्रखंड स्तरीय आदर्श विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, मॉडल विद्यालय शामिल हैं।

यह भी पढ़े : Bokaro : खाद्य आपूर्ति मंत्री का काफिला पहुंचा एफसीआई गोदाम, मच गया हड़कंप

बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्राप्त आवंटन के लिए पुस्तकों का चयन करने के सम्बंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई जिसमें सभी समिति सदस्यों ने विद्यालयों के लिए पुस्तकों के चयन की सूची तैयार की। सूची अनुरूप सम्बन्धित आपूर्तिकर्ताओं, प्रकाशकों को कार्यादेश जिला स्तर से निर्गत किया जाएगा जिसका भुगतान राज्य स्तर से होगा। बैठक में समिति के सदस्य जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, दो सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य, नवोदय विद्यालय के प्राचार्य, दो छात्र, शिक्षा प्रेमी सदस्य में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version