फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड आंदोलन के पुरोधा एवं “दिशोम गुरु” के रूप में प्रसिद्ध शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर से सिख भाजपा नेता सतबीर सिंह “सोमू” ने रांची जाकर गुरुजी को उनके आवास पर पार्थिक शरीर पर पुष्प चढ़ाकर नम आखों से श्रद्धांजलि दी और गहरा शोक व्यक्त किया. सोमू के अनुसार भाग्यशाली था जब गुरुजी जमशेदपुर आते तो उनसे मिलना होता था.
जब मैं सिलीगुड़ी रहता था. तब भी चुनाव के सिलसिला गुरु जी के साथ काफ़ी समय बिताने का अवसर मिला. गुरूजी शिबू सोरेन आदिवासी समाज के महान प्रहरी थे जिन्होंने जन अधिकारों की आवाज को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया.
उनका जीवन संघर्ष, समर्पण और जनसेवा की मिसाल रहा है. आज झारखंड की राजनीति के एक युग का अंत हो गया है विशेषकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस दुख की घड़ी में धैर्य एवं शक्ति प्रदान करने की वाहेगुरु से प्रार्थना करता हूं उन्होंने कहा कि झारखंड की माटी उन्हें सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण करती रहेगी.