फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने बिष्टुपुर में हुए पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा यह भय दिखाता है कि उसके खिलाफ कार्रवाई हुई तो वह व्यापार उद्योग समेट लेगा। यह हमेशा पुलिस प्रशासन का भयादोहन करते हैं।
अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू के अनुसार झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण कार्यों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, लेकिन अतिक्रमण को हटाने से व्यापारी वर्ग परहेज करता रहा है और चेंबर ऑफ कॉमर्स की आड़ में मनमानी कर रहा है।
कानून का पालन करने में व्यापारियों को क्या दिक्कत है? क्या वह देश के कानून संविधान से ऊपर है? इस अधिवक्ता के अनुसार यदि कोई व्यक्ति अतिक्रमण करता है तो उसे नोटिस देने का कोई प्रावधान नहीं है। पुलिस प्रशासन अपनी कार्रवाई करती है और जेएनएसी ने सराहनीय कार्य किया है। कानून का पालन करने वाले सभी नागरिक इस मामले में पुलिस प्रशासन के साथ हैं।
मालूम हो कि 5 वर्ष पहले आलोक कुमार के एसडीएम रहते भी सुरेश सोंथालिया की अवैध सीढ़ी तक जेसीबी लगाया गया था लेकिन तब तक किसी ऐसे अधिकारी या नेता का फोन आया कि आलोक कुमार ने कार्रवाई को रोक दिया.