फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिले के उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला प्रशासन मतदान के प्रतिशत कों बढ़ाने हेतु लगातार कई तरह के जागरूकता अभियान चला रहे हैं. इसके तहत सोमवार को मानगो के गाँधी मैदान में नये वोटरों के बिच जागरूकता अभियान चलाया गया. ज़िले के उप विकास आयुक्त तथा धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी इसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे, इन्होंने तमाम नये वोटरों से आगामी 25 मई को होने वाले लोमसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. जिले के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है और लोग सोचते हैं कि उनके एक वोट से फर्क नहीं पड़ता है, जबकि प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है और ये लोकतान्त्रिक व्यवस्था कों मजबूती प्रदान करता है, इसी सन्देश कों प्रत्येक वोटर खासकर नये वोटरों तक पहँचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेँ : Jamshedpur : जम्बो अखाड़ा में 34 घंटे का अखंड हरी नाम संकीर्तन मंगलवार से

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version