फतेह लाइव, रिपोर्टर

गुरुवार, 6 फरवरी को जमशेदपुर जिला बार संघ में एक हर्षोल्लासपूर्ण माहौल देखने को मिला. सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय चिन्मय कांति सरकार के सुपुत्र, अधिवक्ता चयन सरकार को सर्वोच्च न्यायालय में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के रूप में चयनित होने पर बधाई दी. चयन सरकार का नाम चयन सूची में 94वें स्थान पर अंकित हुआ है. इस अवसर पर, सभी अधिवक्ताओं ने चयन सरकार को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया और केक काटकर बधाई दी.

इसे भी पढ़ें Giridih : गांडेय जवाहर नवोदय विद्यालय में पेड़ से झूलता मिला कक्षा 11वीं के छात्र का शव

इस पर चयन सरकार ने कहा कि वे हमेशा अपने पिता के बताए रास्ते पर चलेंगे और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय में अपने अधिवक्ता साथियों की पूरी मदद करेंगें. कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता विजय शर्मा, मनोज सिंह, अक्षय कुमार झा, गोपाल शर्मा, अंजन कुमार साहू, मिथिलेश सिंह, राजीव रंजन, संजीव कुमार झा, हरकिशन सिंह, रमेश प्रसाद, हेमंत कुमार, अमल पाल समेत 50 से ज्यादा अधिवक्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version