- बार भवन में जल संरक्षण की दिशा में उठाया गया कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर


3 अप्रैल को जमशेदपुर जिला बार संघ के बार भवन के द्वितीय तल्ले पर लायंस क्लब जमशेदपुर के द्वारा एक वाटर कूलर का दान किया गया. इस उपलक्ष पर लायंस क्लब के सदस्य विवेक चौधरी और सुशील अग्रवाल मौजूद रहे. इस दान को लेकर बार संघ के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ दास, उपाध्यक्ष माननीय बलाई पंडा, महासचिव कुमार राजेश रंजन और अन्य सम्मानित अधिवक्तागण ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : Potka : टुयारडुंगरी गांव में श्री श्री चैतन्य महाप्रभु अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ
उद्घाटन समारोह में छाया हर्षोल्लास का माहौल
वाटर कूलर के उद्घाटन समारोह के दौरान लगभग 100 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित थे, जिनमें गीता कुमारी, तापस बंदोपाध्याय, जगदीश विश्वास, विकास कुमार, राहुल कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल थे. समारोह में सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर लायंस क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया और समाज सेवा के इस कदम की सराहना की. उद्घाटन के बाद सभी ने प्रसाद का वितरण किया, जिससे समारोह का माहौल और भी खुशनुमा हो गया.