• किसान मेला में प्रदर्शनी और तकनीकी सत्र के माध्यम से कृषि में नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में कदम

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर प्रखण्ड के बेलाजुड़ी पंचायत के नारगा हाट मैदान में जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय पदाधिकारी और परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति अभिकरण (ITDA),  दीपांकर चौधरी ने किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से समेकित कृषि उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की और जिले में स्ट्रोबेरी की खेती को बढ़ावा देने की बात कही. कार्यक्रम में क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक प्रदीप प्रसाद और डलेश्वर रजक ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों के बारे में बताया. प्रदीप प्रसाद ने फुंफुदनाशक के प्रयोग और फसल विविधिकरण के महत्व पर जोर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में भाजपा निभाएगी सशक्त विपक्ष की भूमिका

मेला में कृषि उपकरणों का किया गया वितरण

मेले में 500 से अधिक किसानों ने भाग लिया और अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जिसमें फल, फूल, मुर्गा, बतख, दलहन, तेलहन आदि शामिल थे. उत्कृष्ट उत्पादों के लिए 90 किसानों को पुरस्कार दिया गया, जिसमें स्प्रेयर मशीन, पानी झारा और खुरपी शामिल थे. कार्यक्रम में आत्मा के तहत किसानों को पंपसेट, स्प्रेयर मशीन, और अन्य कृषि उपकरणों का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम ने किसानों को आत्मनिर्भरता की दिशा में एक कदम और बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version