- 15वें वित्त आयोग, पथ परिवहन और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं पर दी गई सहमति
फतेह लाइव रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के कार्यालय में जिला योजना चयन समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 15वें वित्त आयोग, पथ परिवहन और नागरिक सुविधा से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त मित्तल, जमशेदपुर पश्चिमी विधायक सरयू राय, उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, अपर उपायुक्त भागीरथ प्रसाद, जेएनएसी उप नगर आयुक्त कृष्णा कुमार, टाटा स्टील के प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में शहरी निकाय क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए.
इसे भी पढ़ें : Hazaribag : शहीद कैप्टन करमजीत सिंह की स्मृति में हजारीबाग गुरुद्वारे में अंतिम अरदास का आयोजन
16 महत्वपूर्ण योजनाओं को मिली स्वीकृति, नगर निगम क्षेत्र में बदलाव की दिशा तय
बैठक में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं की सहमति दी गई. इस में 50 सीएनजी वाहन, 4000 डस्टबिन, 2 लाख ई-बॉल वाटर ट्रिटमेंट, 4000 लीटर फोगिंग मशीन, 25 इरिक्शा कचरा उठाव वाहन, 250 पुराने वाहनों की मरम्मति, फुट ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर, सड़क, पार्क, मल्टी लेवल पार्किंग, वेंडर जोन, विवाह भवन जैसी लगभग 16 योजनाओं पर सहमति दी गई. इसके अलावा, सड़क निर्माण, पेवर्स ब्लॉक, गार्ड वाल के निर्माण के लिए 129 योजनाओं को भी मंजूरी दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा कमिटी ने लावारिस बुजुर्ग का किया अंतिम संस्कार
नगर निगम क्षेत्र में कार्यों की नई दिशा, शहरी विकास को मिलेगी गति
इसके अलावा, नागरिक सुविधा मद से संबंधित 444 योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई. इनमें सेटलिंग पॉन्ड, चपाकल, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, पार्क निर्माण, स्ट्रीट लाइट और सोलर लाइट जैसी योजनाएं शामिल हैं. साथ ही, साकची में लाइब्रेरी के संचालन के लिए भी संचालक का चयन करने का निर्णय लिया गया. कदमा कन्वेंशन सेंटर के अधूरे काम को पूरा करने और उसका संचालन शुरू करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ग्रीन गार्डन एंटरप्राइजेज ने सीएम स्कूल बर्मामाइन्स व आदर्श विद्यालय लक्ष्मीनगर में किया पौधों का वितरण
शहर में प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान
इसके अलावा, शहर में प्रदूषण की निगरानी के लिए वायु गुणवत्ता इंडेक्स (AQI) डिवाइस लगाने के प्रस्ताव पर सहमति दी गई. साथ ही, आदित्यपुर में कचरा निस्तारण इकाई स्थापित करने और मानगो क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए योजना तैयार करने का निर्देश भी दिया गया. यह कदम शहर में सार्वजनिक सुविधाओं को बेहतर बनाने और लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.