फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में नए साल के जश्न को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. इसी कड़ी में सोमवार रात बिष्टुपुर क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. रीगल गोलचक्कर के पास बैरिकेडिंग कर हर गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की सघन जांच की गई.

इस अभियान का नेतृत्व सिटी एसपी कुमार शिवाशीष कर रहे थे. उनके साथ डीएसपी ट्रैफिक नीरज और बिष्टुपुर यातायात थाना प्रभारी मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. जांच के दौरान चार वाहन चालकों को नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया. सिटी एसपी ने इन वाहनों को तुरंत जब्त कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.

सिटी एसपी ने बताया कि यह विशेष अभियान नए साल के दौरान सड़कों को सुरक्षित रखने और नशे में वाहन चलाने वालों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है. उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग जिम्मेदारी से वाहन चलाएं और शांतिपूर्ण तरीके से नए साल का स्वागत करें.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version