फतेह लाइव, रिपोर्टर

उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गयी. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर सह प्रभारी उप- विकास आयुक्त अनिकेत सचान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में जिले में संचालित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अंतर्गत विभिन्न घटकों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई. साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लक्ष्य प्राप्ति हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया. राज्य समन्वयक (MIS) ने बैठक में पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. साथ ही जिले के प्रगति एवं ठोस तरल कचरे को अलग करने व कचरे का निपटान करने, साथ ही संरचनाओं को पेयजल एवं स्वच्छता, पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अभिसरण (convergence) से निर्मित करने से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा हुई.

इसे भी पढ़ें : Giridih : अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के सैकड़ों लोग प्रयागराज के लिए हुए रवाना

उप-विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण का प्रमुख उद्देश्य गांवों को खुले में शौच मुक्त की स्थिति को बनाए रखने के साथ-साथ ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर गांव को सम्पूर्ण स्वच्छता के तहत ओडीएफ प्लस मॉडल गांव घोषित किया जाना है. उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शौचालय योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने ओडीएफ प्लस के छह घटकों यथा- खुले में शौच मुक्त के स्थायित्व को बनाए रखना, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर-धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन एवं मलीय कचरा प्रबंधन एवं ग्राम पंचायत स्तर में पृथककरण शेड के निर्माण कार्य आदि से जुड़े जिला अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन जानकारी ली.

इसे भी पढ़ें : Giridih :  लायंस क्लब एलिट के सचिव ने पिता के पूण्यतिथि पर बांटे कंबल

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन करने, फेज-2 से जुड़े कार्यों को 15 वें वित्त आयोग (पंचायती राज विभाग), मनरेगा (ग्रामीण विकास विभाग) के योजना का क्रियान्वयन अभिसरण (Convergence) माध्यम के पूर्ण करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया. 15वें वित्त आयोग के टाईड फंड की राशि को आवश्यता अनुसार स्वच्छता के संरचनाओं का निर्माण करने हेतु निदेश किया गया. इस बैठक में एसीएमओ डॉ जोगेश्वर प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर एवं आदित्यपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल विभाग के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, SLWM, IEC एवं MIS  उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version