सोनारी पुलिस ने खोजबीन शुरू की, छलांग लगाने की संभावना

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

दो जिले की कपाली और सोनारी पुलिस के सीमा क्षेत्र में पड़ने वाला डोबो पुल सोसाइट पॉइंट बनने के कगार पर है. फिर भी इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. अब शुक्रवार सुबह पुल पर एक बुलेट बाइक जो गुरुवार रात से खड़ी हुई है. युवक की पहचान सूरज गोराई (पिता- शंकर गोराई) के रूप में हुई है, जो आरएसबी कंपनी में काम करता था और श्यामनगर गम्हरिया का निवासी है.

बताया जा रहा है कि सूरज की बुलेट मोटरसाइकिल (नंबर JH 05 EB 6790) गुरुवार रात से ही डोबो पुल पर खड़ी थी. तत्काल इसकी सूचना सोनारी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.

गौरतलब है कि डोबो पुल से आत्मघाती छलांग का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी यहां से कई लोग कूदकर अपनी जान गंवा चुके हैं. इसको देखते हुए प्रशासन ने पुल पर ऊंची जाली लगाने की घोषणा की थी ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके, लेकिन काम अब तक अधूरा है. यही कारण है कि लोग प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि सूरज ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. पुलिस का कहना है कि परिजनों व परिचितों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर शहरवासियों को झकझोर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक पुल पर पुख्ता सुरक्षा इंतज़ाम नहीं होते, तब तक ऐसी घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version