फतेह लाइव, रिपोर्टर.


आज का दिन झारखंड खासकर के जमशेदपुर के लिए यादगार रहा। आज जहां जमशेदपुर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का रोड शो और सभा होनी थी, वो बारिश की वजह से लगभग स्थगित हो गई थी। जिसकी वजह से झारखंड के विपक्षी पार्टी काफी खुश हो रही थी, लेकिन वो जानते नहीं हैं वो नरेंद्र दामोदर दास मोदी वो तुफानों के आगे नहीं रुकता, तो ये बारिश क्या चीज़ है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : ब्याहुत कलवार समाज ने भगवान बलभद्र जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
तभी मोदी जी ने सड़क मार्ग के द्वारा रांची से जमशेदपुर आने का फैसला किया. अब जहां विपक्ष दो किलोमीटर रोड शो स्थगित होने पर खुश हो रहा था. मोदी जी ने 130 किमी का रोड शो कर दिया और इतनी बारिश में गोपाल मैदान में उमड़ा जन सैलाब इस बात की गवाही है की आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. यह बातें भाजपा सिख नेता अमरदीप सिंह भाटिया ने बयान जारी कर कहीं.