फतेह लाइव, रिपोर्टर.

संत मेरी स्कूल एलुमनाई एवं इंटरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सोनारी बाल विहार कार्मेल स्कूल में (मूक बधीर) विशेष बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 130 विशेष बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता डॉ अजय कुमार उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार और उपायुक्त ने डायरिया रोकथाम जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की अगर आप ने ठान लिया की आपको कुछ बनना है, तो शारीरिक कमजोरी आपकी बाधक नहीं हो सकती है। बस आपको ईमानदारी से अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करनी होगी। कई दिव्यांगों ने यह साबित करके दिखाया है की असंभव कुछ भी नहीं बस करने का जज्बा होना चाहिए।

स्कूल की शिक्षकों की तारीफ करते हुए अजय कुमार ने कहा कि विशेष बच्चों के लिए किए जा रहे यह कार्य निश्चित रूप से सराहनीय है। जिस निष्ठा और समर्पण भावना से संस्था द्वारा कार्य किए हैं। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। उन्होंने आश्वस्त किया संस्था को हर संभव सहयोग करेंगे। इससे पूर्व संस्था द्वारा अजय कुमार को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के संबंध में संत मेरी स्कूल एलुमनाई के अध्यक्ष गुरुशरण सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष बच्चों का फन गेम्स के माध्यम से उनका विकास करना है। इस अवसर पर चित्रांकन और कई फन गेम्स का आयोजन किया गया।

गुरुशरण सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा नियमित रूप से मेडिकल कैंप, हेल्थ चेकअप कैंपपुरस्कृत के साथ बच्चों के मनोरंजन एवं विकास के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस दौरान विभिन्न खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को डॉ अजय कुमार ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर संत मेरी स्कूल की प्राचार्य डॉ. वर्णन डिसूजा, बाल विहार की प्राचार्य सिस्टर अर्षित, सौरभ सिंह, मनजोत गिल, अमृता धंजल, राजीव सिंह, राजा सिंह राजपूत, रईस रिजवी छब्बन, राजीव रंजन, राकेश साहू, अजीत उज्जैन सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version