जुस्को के सहयोग से हो रहा कार्य, ताकि बारिश में बड़ी समस्या न हो
जमशेदपुर।
बागबेड़ा-कीताडीह जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के आग्रह पर उनके क्षेत्र में जुस्को द्वारा 26 अप्रैल से वृहद सफाई कराई जा रही है. जुस्को की टीम और डॉ कविता परमार द्वारा पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर आठों पंचायत में सफाई प्वाइंट की सूची बनाकर पहले नाला नाली, कलभर्ट सफाई कार्य शुरू किया गया. बुधवार को कीताडीह त्रिमूर्ति चौक शिव मंदिर के पास के बड़े नाले को जेसीबी के माध्यम से सफाई कराया जा रहा है. इसके बाद बाकी नाले को भी साफ कराया जाएगा. इसके पहले अभी तक बागबेड़ा कॉलोनी और मध्य बागबेड़ा पंचायत के रोड नंबर 1 से रोड नंबर 6 के साथ साथ रामनगर, पोस्टोनगर के 26 जगहों के नाली की सफाई की जा चुकी है. उत्तरी बागबेड़ा पंचायत के नया बस्ती में 5 जगहों, उत्तर पूर्वी बागबेड़ा पंचायत के डी बी रोड, गांधीनगर, आनंद नगर के 4 जगहों, दक्षिण बागबेड़ा पंचायत के सीपी टोला, गणेश नगर के 4 जगहों, पश्चिम बागबेड़ा पंचायत के प्रधान टोला, बड़ौदा घाट चौक सहित 5 जगहों पर नाली सफाई का कार्य पूरा हो चुका है. अभी भी बहुत स्थानों पर नाली सफाई बाकी है.
बरसात से पहले इतने बड़े पैमाने पर जिला पार्षद द्वारा सफाई के कार्य से पूरे क्षेत्र की जनता खुश है. पार्षद डॉ परमार ने जुस्को द्वारा सफाई कराए जाने पर प्रबंधन को आभार व्यक्त किया. आज कीताडीह में नाला सफाई के देख रेख में पार्षद डॉ कविता परमार के साथ साथ, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा, मुखिया मनोज मुर्मू, उपमुखिया रमेश कुमार, विनीता शर्मा, सफाई सुपरवाइजर लक्ष्मी नारायण उपस्थित थे.