फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर बाल दिवस के मौके पर गुरुवार को एकता कोचिंग क्लासेस में चित्रांकन प्रतियोगिता एवं शिक्षाप्रद लघु नाटक का आयोजन किया गया। कोचिंग की ओनर और शिक्षक ने ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें कक्षा 2 के ऋषभ राज ने तीसरा स्थान, कक्षा 6 की गौरी कुमारी ने दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि प्रथम पुरस्कार के लिए नीतू कुमारी और पूर्वीत नंदी के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिससे दोनों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में पूर्वीत नंदी ने शिक्षक के साथ संयुक्त रूप से मेजबानी की। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘स्मार्टफोन का भूत’ रहा, जिसमें स्मार्टफोन की लत और उसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला गया। इस नाटक में सृष्टि ने पिता, चाननप्रीत कौर ने माता, सोनाक्षी ने स्मार्टफोन की लत से ग्रस्त बच्ची, आरव ने भूत और नीतू ने टीचर का किरदार निभाया। नाटक के माध्यम से बच्चों को यह संदेश दिया गया कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत के वक्त ही करना चाहिए। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
इस दौरान मुख्यातिथि मधुसूदन शर्मा, रवि कुमार, रेणु देवी, सरिता शर्मा, रवि कुमार, अभिषेक व अन्य मौजूद रहे।