फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एनएच-33 के भिलाई पहाड़ी के पास गुरुवार सुबह करीब 11:40 बजे एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना में चालक अजीत कुमार (27) ट्रेलर के नीचे दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी देते हुए दूसरे ट्रेलर चालक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि वे खड़गपुर से जमशेदपुर आ रहे थे, तभी भिलाई पहाड़ी के पास मोड़ पर ट्रेलर पलट गया और चालक अजीत कुमार उसके नीचे दब गया. आसपास के लोगों की मदद से चालक को ट्रेलर के नीचे से निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रकाशोत्सव की मर्यादा को ध्यान में रख सिरोपाओ और होर्डिंग पर गुरुओं की तस्वीरें लगाने पर हो मनाही – जमशेदपुरी