शहर में बढ़ती अपराधिक व चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जद(यू) नेताओं ने एसएसपी को सौंपा ज्ञापन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में जनता दल (यूनाइटेड) जमशेदपुर महानगर के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिला के वरीय आरक्षी अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा और शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं व अपराध पर रोक लगाने की मांग की. जदयू नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से कहा की आप अवगत होंगे कि विगत कुछ महीनों से जमशेदपुर शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. आए दिन चोरी, डकैती, लूट, छिनताई, हत्या सहित अन्य जघन्य अपराध की घटनाएं घटित हो रही है.
हाल के दिनों में जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों से चोरी की वारदातें सबसे अधिक सामने आई हैं. बदमाश चोर जमशेदपुर के विभिन्न सोसाइटीज में बंद फ्लैटों को निशाना बना रहे हैं. लोगों के घरों में घुसकर उनके अलमारी में रखे नगद रुपए व जेवरात की डकैती कर फरार हो जा रहे हैं. स्थिति जमशेदपुर की दिन प्रतिदिन भयावह होते जा रही है. इसी के समांतर शहर में गोली चालन की घटनाएं भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ गई है. माफिया गिरोह सक्रिय है और पुरानी रंजिश में हत्या जैसे संगीन अपराध हो रहे हैं.
अपराध व चोरी की वारदातों का मुख्य कारण शहर में बढ़ते नशाखोरी, मटका अड्डा, सहित अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार है. शहर में पिछले कुछ वर्षों से नशे को कारोबार फल –फूल रहा है लेकिन प्रशासन इस पर रोक लगाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है. नशे से ग्रस्त में लोग अपराध के रास्ते पर जाते हैं. परिणामस्वरूप क्राइम का ग्राफ दिनों दिन बढ़ते जा रहा है.
जदयू नेताओं ने मांग की जिला प्रशासन जमशेदपुर में बढ़ रही अपराधीक घटनाओं पर तत्काल लगाम लगाने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए.
इस दौरान मुख्य रूप से जदयू नेता कुलविंदर सिंह पन्नू, प्रवीण सिंह, आकाश शाह, कन्हैया ओझा, प्रेम सक्सेना, पी विजय राव, विजेंद्र सिंह, विजय सिंह, भरत पांडे, संजीव सिंह, अशोक सिंह, दर्शन सिंह, सेवा सिंह रविंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, सुनीता सिंह, प्रतिभा सिंह, ममता सिंह, सोनी सिंह, दीपक सुंडी, दिलीप प्रजापति, अभिजीत सेनापति, हरभजन सिंह, जसपाल सिंह आदि उपस्थित थे.