फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी संजीव सरदार की जीत पर कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा ने बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संजीव सरदार ने क्षेत्र में अपने काम की बदौलत फिर से मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपने काम की बदौलत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी और भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीरा मुंडा को करारी शिकस्त दी है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि संजीव सरदार की फिर से एक बार जीत से क्षेत्र में विकास और तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन की जीत यह साबित करती है कि जाति धर्म के आधार पर वोट नहीं चलेगा. जनता के लिए तत्पर रहने वाले और काम करने वाले प्रत्याशी की जीत होगी.
इसे भी पढें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन चुनाव : नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी