फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में मोहर्रम के दौरान किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए यातायात पुलिस ने नियम में बदलवा किए हैं. यह बदलाव नो इंट्री के समय में किया गया है. इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार बुधवार को सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहन शहर में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा इसी समय सभी वाहन शहर से बाहर भी निकलेंगे. वहीं बुधवार सुबह 9 बजे से गुरुवार सुबह 6 बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. इस दौरान शहर में भारी वाहनों के अलावा बसों और चार पहिया वाहनों का भी परिचालन वर्जित रहेगा.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : श्री नीलकंठ महादेव संघ की ओर से दूसरी सोमवारी पर होगी भजन संध्या

एनएच-33 किनारे खड़े वाहनों पर चला डंडा
मानगो में एनएच 33 के किनारे अवैध तरीके से खड़े भारी वाहनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. यातायात पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों से जुर्माना वसुलना शुरु कर दिया है. मंगलवार को मानगो के पारडीह चौक से लेकर डिमना चौक तक अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल दो दर्जन से ज्यादा वाहनों पर नो पार्किंग का स्टीकर लगाया गया.

इसके अलावा कई वाहनों से ऑन स्पॉट फाइन लिया गया. यातायात डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि एनएच किनारे कई बड़े वाहन अवैध तरीके से खड़े कर दिए जाते है, जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं ऐसे वाहन दुर्घटना का भी कारण बनते है. इसी को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version