टेल्को लेबर ब्यूरो गोलचक्कर में कॉलोनी वासियों ने एक शाम अन्नदाता के नाम कार्यक्रम में आयोजित किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी निवासियों के द्वारा एकजुटता दिखाते हुए टेल्को लेबर ब्यूरो गोलचक्कर के समीप एक शाम अन्नदाता के नाम कार्यक्रम का आयोजन करते हुए श्रद्धेय रतन टाटा की देहांत के बाद आज उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह सम्मिलित होकर श्रद्धेय रतन टाटा की प्रतिमा पर पुष्प गुच्छ अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही केंडल जलाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
टाटा साहब को याद करते हुए महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि रतन टाटा देश नहीं विदेशों मे भी भारत को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा किया। कई बड़े फैसले लेने में कभी भी देरी नहीं की. देश और कर्मचारियों के हित के लिए सदा ही उनकी योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.
आज उनकी लोकप्रियता का ही उदाहरण है कि पूरे देश में एक भी उनके आलोचक नहीं है. प्रार्थना सभा को आयोजित करने के लिए पप्पू मिश्रा, संजीव रंजन, धीरज सिंह, पी राजवार, समेत पूरी टीम को आर के सिंह ने धन्यवाद दिया.
संचालन करते हुए संजीव रंजन ने कहा कि रतन टाटा के देहांत के बाद आज पूरा देश के औद्योगिक घरानों में एक खालीपन आ गया है. अब देश में उद्योगपति तो बहुत है पर रतन टाटा जैसा दिलों में राज करने वाला व्यक्तिव को शायद हम लोगों ने खो दिया है.
आज के इस प्रार्थना सभा को अंतिम रूप देते हुए धन्यवाद ज्ञापन पप्पू मिश्रा ने दिया. उन्होंने कहा कि रतन टाटा का जाना यह भारी क्षति है पूरे देश के लिए, क्योंकि उन्होंने व्यापार के साथ साथ देश की रक्षा को भी सदैव महत्व दिया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्याणी शरण, टाटा कमिंस यूनियन के महामंत्री सुमित दास और अध्यक्ष दिपेंदु चक्रवर्ती, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन तमाम पदाधिकारी, कमिटी मेंबर, समाजसेवी मनोज सिंह,जीतू सिंह, रागिनी सिंह, स्थानीय निवासी बिजेंद्र, अंकित आनंद, रोहित, अरुण सिंह, मुन्ना सिंह, विष्णु, रजत, राजीव कुमार, दीपक, अजय सिंह
सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए.