जी टाउन दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत एंड टीम तैयारियों में लगी, षष्ठी के दिन खुलेगा पंडाल का पट
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मजदूरों की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के पदधारी भी दुर्गा पूजा का आयोजन धूमधाम से करते हैं. इस बार इनके द्वारा बिष्टुपुर क्लब हाउस में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. 2005 से जी टाउन मैदान में पूजा होती थी. पिछले साल ही जी टाउन मैदान को टाटा स्टील ने पार्क बना दिया था. पिछले साल क्यू रोड में पूजा की गई थी. इस साल क्लब हाउस को कमेटी के पदधारियों ने चुना है.
नौ लाख किये जा रहे खर्च
शहरवासियों को दुर्गा पूजा में माता रानी के दर्शन सुचारू रुप से कराने के लिए कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में टीम तैयारियों में जुटी हुई हैं. बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण कर रहे हैं. पंडाल निर्माण, आकर्षक विद्युतसज्जा के साथ पूजा के पूरे अनुष्ठान में 9 लाख रुपये का बजट तैयार किया गया है. इसके साथ ही भक्तों को यहां पूरुलिया के दुर्गा मंदिर के दर्शन होंगे. ट्रेजरर धर्मवीर ने बताया कि पंडाल का उदघाटन षष्ठी के दिन नौ अक्टूबर की शाम 6.30 बजे वीपी (एचआरएम) अतराइ संन्याल से कराने की तैयारी की गई है. तीन दिन 10, 11 व 12 सितंबर को भोग का वितरण किया जायेगा.
जी टाउन पूजा कमेटी में यह सब
संरक्षक – टुन्नू चौधरी
चेयरमैन – दिनेश सोंथालिया
लाइसेंसी – पवन गुप्ता
अध्यक्ष – महेंद्र सिंह शेखावत
महासचिव – नीतेश राज
ट्रेजरर : धर्मवीर सिंह
कार्यकारिणी सदस्य- अजय मिश्रा, मनोज मिश्रा, राकेश कुमार सिंह, पीएन सिंह, केएसपी सिंह, अजय तिवारी, शैलेंद्र कुमार समेत कुल 40 सदस्य.