• जिला के 381 जनजातीय ग्रामों में बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका के माध्यम से समग्र विकास की योजना

फतेह लाइव रिपोर्टर

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार, परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और पीएम जनमन अभियान की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, अभियान के अंतर्गत क्रियान्वित विभागीय अधिकारी और कार्यपालक अभियंता प्रमुख रूप से उपस्थित थे. बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. बैठक में केन्द्र प्रायोजित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजातीय क्षेत्रों के समग्र और सतत विकास के लिए विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : अस्पताल में इलाजरत जनसंघ के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद राय से जदयू नेता ने की मुलाकात

अभियान का उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में सामाजिक बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और आजीविका के स्तर को बेहतर बनाना है. इसके तहत जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए कौशल विकास, उद्यमिता संवर्धन और स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. परियोजना निदेशक दीपांकर चौधरी ने कहा कि अभियान के तहत जनजातीय परिवारों को पक्का घर, सड़क, पानी, बिजली जैसी बुनियादी सेवाएं प्रदान की जाएंगी और मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की स्थापना की जाएगी, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur Court : मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सर्मा का जवाब कोर्ट में दाखिल, बाबर खान के आरोपों को नकारा

उन्होंने यह भी कहा कि जनजातीय बहुउद्देशीय विपणन केंद्र शुरू किए जाएंगे, जिससे जनजातीय परिवारों को अपनी कला, संस्कृति और स्थानीय उत्पादों का बेहतर विपणन करने का अवसर मिलेगा. उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने कहा कि इस योजना के तहत आने वाले 5 वर्षों में विभागीय योजनाओं को एकजुट कर शत प्रतिशत अच्छादित किया जाएगा. सभी विभागीय अधिकारियों को लाभुकों के चयन के लिए सर्वे के आधार पर योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया गया. इस अभियान में ग्रामीण विकास, जल शक्ति, विद्युत, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, और दूरसंचार विभाग प्रमुख रूप से शामिल होंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version