आनंद राव, फतेह लाइव.






































जिला परिवहन विभाग पूर्वी सिंहभूम को 2023- 24 में दिए गए वार्षिक लक्ष्य को पार करते हुए 116% का राजस्व झारखंड सरकार को दिया है. राज्य सरकार द्वारा 2023-24 के लिए 22 हजार 577 करोड़ का लक्ष्य पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग को दिया था, जिसे विभाग ने लक्ष्य से 3 हजार 728 करोड रुपए ज्यादा वसूली करते हुए 26 हजार 305 करोड रुपए की राजस्व झारखंड को दिया है. बता दे की इस विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष में भी इसी तरह का रिकॉर्ड तोड राजस्व की वसूली की थी. 2022-23 के लिए विभाग को 20 हजार 389 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था, जिसे पार करते हुए 23 हजार 495 करोड रुपए की थी यह सभी वसूली हेलमेट चेकिंग के अलावा रेवेन्यू और ड्राइविंग लाइसेंस से प्राप्त किया है जिसमें विभाग औसतम प्रति महीने 10 लख रुपए चेकिंग के दौरान वसूली करता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चुनाव के दौरान नक्सल गतिविधियों पर रहेगी खास नजर – कोल्हान आयुक्त
वित्त वर्ष 2020-21 में लक्ष्य से कम हुई थी वसूली
अगर एक नजर 4 वर्षों के वित्त वर्ष पर डालें तो 2020-21 को छोड़ अन्य तीन वर्षों में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की वसूली अपने नाम की है. 2020-21 में 17000 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था जिसमें विभाग मात्र 84% ही वसूली कर पाया था. इसके बाद के तीनों वर्ष लक्ष्य से ज्यादा की वसूली की, जिसमें 2021-22 में मिली 18 हजार 700 करोड़ का लक्ष्य में 20 हजार 506 करोड़ की राजस्व वसूली की. वहीं 2022-23 में और अब 2023-24 का लक्ष्य को भी पार करते हुए सबसे ज्यादा 116% का राजस्व अपने नाम की है जो पूर्वी सिंहभूम जिला परिवहन विभाग के लिए गर्व की बात है.