विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष रहे मौजूद, दिया पांच सूत्री मांग पत्र
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पंचायती राज्य व्यवस्था में पंचायती पंचायत समिति सदस्यों को न्याय संगत मान सम्मान देने की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम पंचायत समिति सदस्य संघ का प्रतिनिधिमंडल जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी एवं जिला परिषद डॉ परितोष के नेतृत्व में विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशिका निशा उरांव से मिलकर पांच सूत्री मांग पत्र सौंपकर उन्हें जल्द पूरा करने की मांग किया।
यह भी पढ़े : Jamshedpur Breaking : अमरनाथ ह*त्याकांड के मुख्य आरोपी राजा शर्मा ने दुमका जेल में किया आत्मसमर्पण
ये है मांग
1. पंचायती राज व्यवस्था के अधिनियम के तहत पंचायत समिति सदस्यों को प्रशिक्षण देने की मांग।
2. पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रखंड स्तर पर सारे विभागीय बैठक अनिवार्य रूप से शामिल होना पड़ता है इसलिए सम्मानजनक यात्रा भत्ता की मांग
3. पंचायती राज अधिनियम के तहत सम्मानजनक मानदेय
4. पंचायत समिति सदस्यों को झारखंड सरकार के द्वारा बीमा का लाभ।
5. पंचायत समिति फंड से लाभुक समिति के विकास कार्य की जो सीमा ढाई लाख रूपए है उसे बढ़ाकर 5 लाख करने संबंधित मुख्य मांग सौंपी गई।
विभागीय मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पंचायत समिति सदस्यों के सभी मांगों को सुनते हुए उन्होंने अविलंब पंचायती राज विभाग के निर्देशिका निशा उरांव को इस पर त्वरित समाधान करने का आदेश दिया। तत्पश्चात प्रतिनिधिमंडल ने निशा उरांव से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कुछ मांगों को तुरंत करने का आश्वासन दिया, जिसमें बिहार के तर्ज पर पंचायत समिति सदस्यों को सम्मानजनक मानदेय, यात्रा भत्ता, सदस्यों का प्रशिक्षण और बीमा इन मांगों को करने का आश्वासन दिया और अन्य मांगों को विभागीय मंत्री के साथ वार्तालाप कर जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा की पूर्वी सिंहभूम जिले के 303 पंचायत समिति सदस्यों को उनका सम्मान दिलाने के लिए महागठबंधन की सरकार दृढ़ संकल्पित है आने वाले दिनों में जो मांगे पूरी नहीं हुई है उसे जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष सतबीर सिंह बग्गा, जमशेदपुर प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन, उप प्रमुख शिव हांसदा, सुशील कुमार, रैना पूर्ति, नारायण बेसरा, शिवम कुमार, संगीता पात्रो, मुसाबनी प्रखंड से फुलमनी मुर्मू, हरिशरण महाकुंड, सविता हो, निरंजन पॉल, रमेश सोरेन, पोटका प्रखंड से मंजू सरदार, दीपक कुमार भक्त, सीताराम हांसदा, छवि दास, सरस्वती मुर्मू, अमलिका सरदार, घाटशिला से प्रमुख सुशीला टुडू,रामदास सोरेन, छाया रानी साव, रफीक आलम, मोनी मोहतो, धलभुमगढ़ से प्रदीप राय, दशो मुर्मू, रामजीत हेंब्रम, काजल भालुक, प्रमिला हेंब्रम, रीता रानी ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे।