फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति ईस्ट जोन की बैठक सबुज कल्याण संघ टेल्को में आयोजित की गई। इस बैठक में ईस्ट जोन की 47 पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। प्रदीप कुमार दास के द्वारा दुर्गा स्तुति कर बैठक का आरंभ किया गया। समितियों ने एक-एक कर अपनी समस्याओं को सभा पटल पर रखा, जो कि निम्न प्रकार ह पूर्वांचल दुर्गा पूजा कमेटी ने अपनी व्यथा को केंद्रीय समिति के समक्ष रखा।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सिख भाजपाइयों ने बन्ना गुप्ता का पुतला फूंका, मंत्री ने माफी मांगकर लगाया विराम
नया स्थल तो प्राप्त हुआ, परंतु व्यवस्था न के बराबर है। शीघ्र इसका निराकरण पूजा के अड़चन को समाप्त किया जाए। जोन नंबर 3 बिरसानगर दुर्गापूजा समिति के आम रास्ते को हनुमान मंदिर के संयोजक के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिसे अविलंब मुक्त कराया जाए। हुरलुंग घाट पर विसर्जन की व्यवस्था दुरुस्त हो, विजय गार्डन दुर्गा पूजा समिति के द्वारा यह मांग उठाई गई।
गोविंदपुर हॉट बाजार दुर्गा पूजा समिति के द्वारा अपील की गई कि उनके पंडाल निर्माण के स्थल पर खटाल का अतिक्रमण बढ़ रहा है। पंडाल बनाने में विभिन्न प्रकार की अड़चन आ रही है। इसका निराकरण किया जाए। छोटा गोविंदपुर दुर्गाबाड़ी दुर्गा पूजा समिति ने सड़क पर अवैध पार्किंग का मुद्दा को उठाया। दुर्गा पूजा के समय में काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से गोविंदपुर की ओर लोग आते हैं और नए निर्माणाधीन सड़क पर अवैध नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है।
छोटा गोविंदपुर राम मंदिर दुर्गा पूजा समिति ने बस पड़ाव को दुर्गा पूजा के समय पार्किंग के लिए दुर्गा पूजा समिति को दिया जाए, इसका अनुरोध किया। कुल 18 दुर्गापूजा समितियो ने स्लैग के लिए आवेदन केंद्रीय समिति को दिया। विभिन्न समितियों के द्वारा पेड़ों की छंटाई, हाई मास्क लाइट के लिए भी समस्याओं को पटल पर रखा। समिति के महासचिव आशुतोष सिंह के द्वारा विभिन्न समितियों के पदाधिकारी को तैयारीयों से अवगत कराया। स्लैग सप्लाई इसी सप्ताह से शुरू हो जाएगी, स्थल का निरीक्षण संपन्न हो चुका है।
सभी समितियो से आग्रह किया गया कि वे जल्द से जल्द अपनी समस्याओं को लिखित आवेदन के माध्यम से समिति को सूचित करें। समिति के सारे पदाधिकारी तत्परता से उसके निदान में लगे हुए हैं। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष समीर होर के द्वारा, संचालन नंदलाल सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन पप्पू मिश्रा के द्वारा संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य रूप से नगर आरक्षी उपाधीक्षक सुधीर कुमार, गोविंदपुर बिरसानगर टेल्को क्षेत्र के थाना प्रभारी, चंद्रभान सिंह रुद्र प्रताप सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, मनीष कुमार, मिथिलेश घोष, संजीव देव, सपन सरकार मुख्य रूप से मौजूद थे।