- उपायुक्त ने गोपाल मैदान में महोत्सव की तैयारियों का किया निरीक्षण
फतेह लाइव, रिपोर्टर












पूर्वी सिंहभूम जिला में 23-24 मार्च 2025 तक प्रमंडल स्तरीय ‘PMFME महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा. यह महोत्सव गोपाल मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्घाटन झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव द्वारा 23 मार्च को किया जाएगा. महोत्सव में पीएमएफ़एमई (प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्योग योजना) के अंतर्गत विभिन्न वित्त पोषित इकाइयों द्वारा अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस अवसर पर उपायुक्त अनन्य मित्तल और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थल पर मंच निर्माण, पंडाल, आंगतुकों की बैठने की व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, सुगम यातायात व्यवस्था और विधि व्यवस्था की समीक्षा की. इसके साथ ही, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नीतीश कुमार के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज हो, सुधीर कुमार पप्पू
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने कहा कि यह महोत्सव खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में काम कर रहे छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. पीएमएफ़एमई योजना के माध्यम से छोटे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को वित्तीय, तकनीकी और व्यावसायिक सहायता प्रदान की जाती है. इससे न केवल इन उद्योगों को विकसित करने, बल्कि उनका विस्तार और उन्नयन भी संभव हो पाता है. महोत्सव में छोटे उद्यमियों को एक मंच पर आने और अपने उत्पादों का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, जिससे क्षेत्र में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होगी. महोत्सव के उद्घाटन के बाद मंत्री संजय प्रसाद यादव उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करेंगे.