– पूजा आयोजन के 25वीं वर्षगांठ पर एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शिक्षा के बगैर समाज में कोई मोल नहीं है. शिक्षित होंगे तभी हम अपने हक अधिकार की बात कर पाएंगे. यह बातें विधायक मंगल कालिंदी ने हुरलूंग पंचायत के गरुड़बासा में यूथ बॉयस क्लब द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा में बतौर मुख्य अथिति बोले. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपना उदाहरण देते हुए कहा कि बगैर संघर्ष के जीवन में सफलता नहीं मिलती. मौके पर उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्य की चर्चा करते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें दोबारा मौका दिया है, तो वें भी सभी की आकांक्षाओं को पूरा करने की ईमानदार प्रयास करूंगा. कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता, मुखिया लीना मुंडा, पंचायत समिति सदस्य समेत पूजा कमेटी के चेयरमैन नकुल लोहार, वाइस चेयरमैन, लखन लोहार, अध्यक्ष मिट्ठू कर्मकार, शिव शंकर, बबलू कर्मकार, रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष बिद्युत सेनगुप्ता, अजय कर्मकार, महाराज, सुनील लोहार, सूरज, भोजाई सोरेन, रौनीत अन्य मौजूद थे.
*सांस्कृतिक कार्यकम ने जमाया रंग*
मौके पर पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न डांस ग्रुप द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी. वहीं दूसरे दिन सोमवार को जागरण का आयोजन किया जायेगा.