24 दिन बाद टीबी से हार गए राम सोरेन, अंतिम संस्कार में जुटे तमाम नेता










फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का गुरुवार सुबह रांची के रिम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 24 दिन पहले राम सोरेन को पेट दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. प्रारंभ में उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 22 दिन बाद डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें टीबी हो गया है साथ ही हल्का कैंसर का भी लक्ष्ण आ गया था. टीबी अंतिम स्टेज में पहुंच चुका था जिससे उनकी मौत हो गई. उनकी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका.
राम सोरेन का अंतिम संस्कार जमशेदपुर स्थित सुवर्णरेखा बर्निंग घाट पर पारंपरिक रिवाजों के अनुसार किया गया. इस दुखद मौके पर जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल और झारखंड के विभिन्न दलों के नेता दिवंगत राम सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. साथ ही झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता, अमरप्रित सिंह काले सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने इस दुखद घड़ी में परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.