फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में मुस्लिम समाज ने ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया. ईदगाहों में नमाज अदा करने के बाद लोग गले मिले और एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी.  पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर सहित घाटशिला अनुमंडल में भी हर्षोल्लास के साथ ईद मनाई गई. ईदगाहों में नमाज अदा कर सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और ईद की मुबारकबाद दी. घाटशिला के मऊभंडार ईदगाह में नमाजियों की भीड़ उमड़ी. लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. राजधानी रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में स्थित ईदगाहों में लोगों ने 29 दिन के रोजे के बाद ईद की नमाज अदा की.

इसे भी पढ़ें Hariyana : हरियाणा के नारनौल में स्कूल बस पलटने से 8 बच्चों की मौत, 37 घायल

पोटका में भी मना ईद उल फितर

ईद उल फितर मुसलमान समुदाय के एक बड़ा पर्व है। पोटका व आसपास के इलाकों में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान मस्जिद में ईद उल फितर का नवाज अदा करते हुए देश में अमन चैन के साथ भाईचारे का दुआ मांगी. उसके पश्चात एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. उसके बाद लोगों के बीच सेवईयां बांटी गई. ईद के मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के बीच ज्यादा खुशी दिखाई दी. अमन चैन हेतु प्रशासन के लोग चारों तरफ तैनात रहे. मोके पर प्रशासन की ओर से पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, साथ में पुलिस के जवान, मौलाना जाहिद हुसैन नदवी, पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, अजगर अली, आफताब अंसारी आदि उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version