फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नेकी, प्रेम व भाईचारे के संदेश व सेवइयों की मिठास को साझा करने वाले त्योहार मे सोनारी के दो मस्जिद कुम्हारपारा और खुटाडीह मे सुबह से ही सोनारी थाना के पदाधिकारी और सोनारी शांति समिति के अध्यक्ष डॉ अमल पात्रो और सचिव सुधीर कुमार पप्पू के मार्गदर्शन पर सभी सदस्य अपने-अपने गंतव्य स्थल पर उपस्थित होकर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज को संपन्न करवाया और सभी को ईद की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी, सभी सोनारी शांति समिति के सदस्य और नमाजियो की देख-रेख करने के लिए जमशेदपुर डीएसपी निरंजन तिवारी और सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद दोनों जगह बारी-बारी से उपस्थित होकर स्थिति का जायजा लेते रहे. उन्होंने सभी के साथ बैठकर सब का हौसला अफजाई किया, ईद की नमाज के पश्चात सभी लोगों ने मिलकर सेवई का लुफ्त उठाया. सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और शांति समिति के सदस्यों को त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए बधाई दी आभार प्रकट किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : प्रकृति पर्व सरहुल पर आदिवासी पारंपरिक छंटा से सराबोर हुई लौहनगरी