फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीजेपी झारखंड के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले जमशेदपुर की सड़कों पर भाजपा का प्रचार करने निकल पड़े. भाजपा से निष्कासित नेता का एकाएक उम्मीदवार विद्युत महतो के पक्ष में प्रचार करने को लेकर जहां कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. वहीं राजनीतिक दलों में भी हलचल पैदा हो गई. राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि विद्युत दा काले के संपर्क में थे और चुनावी माहौल को लेकर कई तरह के सांगठनिक विचार चल रहे थे. काले के प्रचार में आने से पूर्व के एक बड़े नेता के समर्थक भी भौचक रह गए हैं.
बहरहाल काले ने बागुनहातु के ए ब्लॉक, बी ब्लॉक, कालिंदी बस्ती, नामता बस्ती, क्रिश्चियन बस्ती, गजरा चौक, नीमभट्टा, सूखा तालाब, बंगाली बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाकर 25 तारीख के मतदान में भाजपा को वोट देकर देश में एक मजबूत सरकार बनाने एवं भाजपा प्रत्याशी विधुत वरण महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की.
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि देश में दस वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने झारखंड में रांची जमशेदपुर हाईवे को बनाकर विकास कार्य को गति प्रदान की. विकसित और समृद्ध भारत के लिए जमशेदपुर लोकसभा प्रत्याशी विधुत वरण महतो के पक्ष में वोट देकर मोदी के हाथों को सभी मजबूत करें.
मौके पर तारानंद कामंत, शशीबीर राणा, रविंद्र मास्टर, थार साहु, अनुभव, बबन मजुमदार, सुभाष प्रमाणिक, विवेक कामंत, लख्खीकांत घोष, साहिल परियार, बनारसी, राहुल नामता, शशिकांत कुमार, रोहित नामता, अजय सिंह, राजू कालिंदी, राजकुमार कालिंदी, संजय राणा, सोनू देव आदि उपस्थित थे.