मनप्रीत सिंह.
जमशेदपुर लोकसभा सीट पर मंगलवार को मतगणना के दौरान 21 वें और आख़री चरण की मतगणना के उपरांत जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती कों 259782 मतों से परास्त कर जीत दर्ज कर ली है. जीत के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो कों सर्टिफिकेट प्रदान कर उन्हें जीत की बधाई दी.
जमशेदपुर संसदीय सीट पर शुरू का ही रुझान भाजपा के प्रत्याशी विद्दूत वरन महतो के पक्ष में रहा. इससे जहां भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं जिला भाजपा के द्वारा उन्हें बधाई भी दी गई. वैसे जमशेदपुर संसदीय सीट पर हैट्रिक जीत दर्ज करने वाले विद्दूत वरन महतो पहले सांसद बन गए हैं. अपने अप्रत्यषित बढ़त पर उन्होंने जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा की ये जनता की जीत है ओर जनता के प्रति एक बार फिर समर्पित भाव से वों कार्य करेंगे. विद्युत दा की जीत से पूरे शहर में होली और दिवाली खेली जा रही है.