फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह स्वर्णरखा बर्निंग घाट के कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल कर दी. कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सुबह से लेकर दोपहर बारह बजे तक अंतिम संस्कार का काम रुका रहा. लोगों को वहां से लौटा दिया गया. जिसके बाद कई लोग बिष्टुपुर पार्वती घाट चले गए. कई लोग उसका इंतजार करते रहे. कर्मचारियों की मांग थी कि उन्हें स्थायी नौकरी दिलाई जाये. उनको न्यूनतम वेतन मिले, पीएफ और अन्य सुविधा भी मिले.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला अग्रवाल युवा मंच ने श्रीकृष्णा पब्लिक स्कूल को दिया ग्लास, मग, स्टैंड व घड़ा
तीन दिन बात फिर होगी वार्ता
उन कर्मचारियों में गुस्सा इस बात को लेकर था कि उनका पैसा 1500 रुपये ले लिया गया था, जो उनका हक था. भाजपा नेता पवन अग्रवाल वहां कर्मचारियों की मदद के लिए आये. सीतारामडेरा थाना प्रभारी भी आये, जिसके बाद वार्ता हुई. तत्काल 1500 रुपये दे दिया गया और बचे हुए मांग को पूरा करने के लिए फिर से तीन दिन बाद वार्ता करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद कर्मचारी काम पर लौट गए. इसके बाद शवों के अंतिम संस्कार का काम सुचारु रूप से शुरू हो गया.