फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

जमशेदपुर के सिदगोड़ा बाजार में JNAC द्वारा मासिक शुल्क लेने के बावजूद 40 वर्ष पुराना सब्जी बाजार के 4 दुकानों को तोड़ दिया गया. जिससे दुकानदारों में रोष है. वहीं पीड़ित दुकानों के पक्ष में विधायक सरयू राय भी खड़े हो गए हैं. तोड़े गए दुकानदारों में सुनील चौधरी, शिवशंकर माझी, शिवशंकर सिंह एवं अन्य दुकानें हैं. इनका कहना है की यहां की सभी दुकानें 40 साल से भी ज्यादा पुरानी है. 2005 में अग्नि कांड में सभी दुकानें जल गई थी. तब के तत्कालीन विधायक रघुवर दास ने विधायक फंड से टीन शेड से बने 151 दुकानें बकायदा नाम के साथ एलॉट की थी. उस दौरान टाटा स्टील के द्वारा रशीद काटी जाति थी. लेकिन अब कुछ वर्षों से JNAC  के द्वारा मासिक 90 रुपए शुल्क के साथ रशीद काटी जाती है. बावजूद किसी प्रकार का बिना नोटिस दिए 4 दुकानों को तोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Breaking : बिष्टुपुर जी टाउन गुरुद्वारा कमेटी को अकाल तख्त की टीम ने किया भंग, हाईकोर्ट जाएगी प्रकाश टीम

2005 में टाटा स्टील व जेएनएसी की मौजूदगी में सौंपी गई थी दुकानें

बताया जा रहा है कि सब्जी बाजार से सटे आटा चक्की दुकानदार मुकेश ने 4 दुकानों को उसके नक्शे के जद में आने को लेकर कोर्ट में केस फाइल की है उसी का हवाला देकर JNAC और टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की है जबकि दुकानदारों का कहना है की जब 2005 में खुद टाटा स्टील और JNAC के मौजूदगी में दुकानें सौंपी गई तो फिर दूसरे के नक्शे के जद में उनकी दुकानें कैसे आ गई. यह सरासर प्रशासन की मनमानी है. वहीं इस मामले की सूचना पर विधायक सरयू राय दुकानदारों के पक्ष में उतर आए है. विधायक प्रतिनिधि विजय नारायण ने कहा की जल्द ही टूटे हुए दुकानों को फिर से बना कर देने की पहल की जाएगी. अन्यथा पूरे बाजार के दुकानदारों के साथ सड़क से लेकर न्यायलय तक आंदोलन के लिए रुख करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version