को ऑपरेटिव कॉलेज में जिला प्रशासन ने राजनीतिक पार्टी के दलों की उपस्थिति में हुई सील करने की प्रक्रिया 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर संसदीय सीट में लोकसभा चुनाव के समापन के उपरांत रविवार को को – ऑपरेटिव कॉलेज में स्ट्रांग रूम सीलिंग की प्रक्रिया पूरी की गई. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, जिले के डीडीसी, एसएसपी समेत तमाम राजनितिक पार्टियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

अब से लेकर काउंटिंग तक पूरा परिसर सील रहेगा. वहीं पूरे परिसर की निगरानी हेतु 100 से ऊपर सीसीटिवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से इलाके की निगरानी की जाएगी. परिसर की सुरक्षा अर्द्ध सैनिक बलों के हाथों में है. बाहरी लोगों के प्रवेश पर यहाँ रोक लगाई गई है.

राजनितिक दल के प्रतिनिधियों कों भी सिमित स्थान तक ही प्रवेश की अनुमति है. मालूम हो कि जिले भर में शनिवार देर शाम तक हुए मतदान के बाद मतदान का कुल प्रतिशत 68.71 रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version