जमशेदपुर।
साकची गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान, जमशेदपुर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष, जमशेदपुर ऑल मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं साकची रियल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू की मां सुरजीत कौर (80) को गुरुवार रात हार्ट अटैक आया है. इसके बाद आनन फानन उन्हें परिजन टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज चल रहा है. इधर, इसकी जानकारी जैसे ही व्यापारियों और मंटू के शुभचिंतकों को पड़ी. सभी अस्पताल पहुंचे. सभी ने मंटू के माता जी के शीघ्र सकुशल होने की कामना की है.