फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर द्वारा शनिवार को गलवान के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अपने वीरों को नमन करने हेतु सभी पूर्व सैनिक शहीद स्मृति स्थल गोलमुरी में एकत्रित हुए नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का संचालन जसबीर सिंह ने किया और पूर्व सैनिक संतोष कुमार सिंह ने गलवान के वीरों के किस्से सुनाये और कर्नल संतोष बाबू एवं उनके अन्य साथियों के बलिदान के बारे में बताया और शहर के वीर शहीद गणेश हांसदा की वीरता को नमन किया गया।

इस अवसर पूर्व सैनिकों द्वारा शहीदों को पुष्पांजलि दी गयी एवं दीप प्रज्वलन किया गया। पूर्व सैनिक जितेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस पर भारत माता की जय, वन्दे मातरम और वीर शहीद अमर रहे के उदघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया।

इस अवसर पर के एम सिंह, सत्या प्रकाश, नवेन्दु गांगुली, राजेश पांडे, विकास कुमार, ओपी पांडे, दयानंद सिंह, निर्मल गोंड, उमेश सिंह, हरेराम कामत, जसबीर सिंह, कुंदन सिंह, केएन यादव और वरुण कुमार सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version