फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह गांव के जंगल से उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर लगभग 1100 किलो महुआ जब्त किया है. उत्पाद आयुक्त राम लीला रवाणी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी की एमजीएम थाना अंतर्गत काशीडीह गांव के जंगल में महुआ शराब बनाया जा रहा है, जिसके बाद विभाग ने एक टीम गठित कर जंगल में छापेमारी की जहां से 1100 लीटर कच्चा महुआ शराब बारमद किया गया जिसकी बाजार मूल्य लगभग 27 हजार रुपये है. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त इस तरह की नशीली प्रदार्थ का उपयोग किया जाता है. इस मामले में विदान किस्कू, निमई किस्कू, चेतक किस्कू, संजय किस्कू को मुख्य अभियुक्त बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के अवसर पर रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कांफ्रेंस का हुआ आयोजन
अब तक 60 लाख का शराब किया जा चुका है जब्त
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आचार संहिता लगने के बाद से अब तक लगभग 34 लोगों को जेल भेजा जा चुका है और अभी तक लगभग 60 लाख का शराब जब्त किया जा चुका है. उन्होंने आम लोगों के लिए जानकारी दी कि जिले में वोटिंग के दिन से एक दिन पहले ही Dry day घोषित कर दिया जायेगा. अगर उसके बाद भी किसी तरह का कोई दुकान या कहीं से अवैध तरीके के दारु या महुआ मिलता है तो वो अबकारी विभाग को इसकी सूचना दे सकते हैं तुरंत कार्रवाई किया जायेगा.