• परियोजना निदेशक, आईटीडीए ने समाहरणालय से 50 किसानों के दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जिला उ‌द्यान कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 50 किसानों को इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा के लिए एक सप्ताह के प्रायोजित एक्सपोजर विजिट हेतु रवाना किया गया. परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी द्वारा  समाहरणालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला उ‌द्यान पदाधिकारी अनिमा लकड़ा और राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तकनीकी विशेषज्ञ अनिल चौरसिया व अन्य उपस्थित थे. किसानों को ट्रेन द्वारा नोएडा के लिए भेजा गया, जहां संस्थान की ओर से विभिन्न स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें New Delhi : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डे नाइट टेस्ट 6 दिसंबर से

इस विजिट में किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की तकनीकों से अवगत कराया जाएगा. परियोजना निदेशक ने इस मौके पर कहा कि एक्सपोजर विजिट का उ‌द्देश्य किसानों को आधुनिक और मूल्यवर्धक खेती की तकनीकों से अवगत कराना है, जिससे वे अपनी उत्पादकता बढ़ाकर आत्मनिर्भर बन सकें. इस पहल से जिला में बागवानी उत्पादन को बढ़ावा मिलने की संभावना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version