फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल एलुमनी एवं पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में गांधी आश्रम देवनगर बाराद्वारी में रविवार को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉक्टर विनय राय एवं उनकी टीम द्वारा आंखों की जांच कर निःशुल्क दवा दी गई. इस शिविर में कुल 20 लोगों ने आंख की जांच करवाई जिसमें 6 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया. उनको आज मेडिकल कार्ड बनाकर दिया गया है और सोमवार को उनका निःशुल्क ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय ब्रह्मानंद तमोलिया में होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करण गोराई बने गोराई तेली कुल्लू समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष
आश्रम के लोगों एलुमनी का जताया आभार
गाँधी आश्रम के लोगों ने इस नेक कार्य के लिए एलुमिनी के सदस्यों का आभार जताया. एलुमनी के मनीष जवनपुरिया ने बताया कि आगे भी इस तरह का शिविर जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्र में लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके. इस अवसर पर मनजीत सिंह विरदी, सरोज महापात्रा, विशाल त्रेहान एवं उमेश अग्रवाल उपस्थित थे.