फतेह लाइव, रिपोर्टर
स्वयंसेवी संस्था ‘फेस टू फेस’ ने आगामी दुर्गापूजा के मद्देनजर कई उपयोगी घरेलू उत्पादों को लोगों के घरों तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है. उक्त जानकारी आज संस्था की अध्यक्ष अपर्णा गुहा ने आयोजन स्थल में संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि उक्त प्रदर्शनी सह बिक्री आगामी 11 व 12 अक्टूबर को बारीडीह क्लब हाउस (चूना गोदाम के समीप) लगेगी. यहां लोग अपनी पसंद अनुसार कई उत्पाद खरीद सकेंगे.
अपर्णा ने बताया कि उक्त प्रदर्शनी का आनंद शहरवासी पूर्वान्ह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक उठा सकेंगे. यहां मुख्य रूप से विशेष बच्चों द्वारा तैयार कैंडल, घी, ड्राई फ्रूट्स, टैरो कार्ड्स, ब्यूटिशियन सहित साड़ी, कुर्ती, सलवार सूट, वेस्टर्न ड्रेस, बेड शीट, साउथ इंडियन साड़ी, स्वीट्स व ज्वेलरी, हैंड मेड ज्वेलरी, सिटी गोल्ड ज्वेलरी, राजस्थानी चूड़ी, पापड़, अचार, कॉस्मेटिक, लेदर बैग सहित अन्य उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री होगी. प्रेस कांफ्रेंस में अपर्णा के साथ रत्ना पात्रो, राजश्री चटर्जी, शर्मिष्ठा सरकार, नंदिता चक्रवर्ती, सुदिप्ता बरुआ, सुधा संतोषी, संदीपा दे, शर्मिष्ठा नाग आदि मौजूद थीं.