फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सामाजिक संस्था कोशिश एक मुस्कान लाने की के संरक्षक सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह द्वारा रविवार को बिरसानगर जोन न. 7 स्थित हरि मंदिर प्रांगण में लगभग 100 से अधिक जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया, जिसमें बच्चों के पढ़ने लिखने में सहायक कॉपी-किताब, पेन, पेंसिल इत्यादि जरूरत के समान शामिल हैं।
मौके पर, पठन पाठन की सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे तथा पढ़ेंगे, लिखेंगे और आगे बढ़ेंगे का वाक्य दोहराए।
बातचीत के क्रम में समाजसेवी शिव शंकर सिंह ने कहा कि बच्चों में पढ़ने लिखने में दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे।