फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को लुपिता चर्च में 13 और 14 अप्रैल को फूड फिस्टा का लोग आनंद लेंगे. इस दौरान चर्च में मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चों, महिलाओं पुरुषों के लिए विभिन्न खेल, फूड स्टॉल, शॉपिंग आइटम आदि के स्टॉल लगाए जाएंगे.
कमेटी के प्रवक्ता विकास स्टीफन ने बताया कि दो दिनों तक आईपीएल का बड़े स्क्रीन में लाइव मैच देख सकेंगे. कार्यक्रम की शाम 05 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा. फूड फिस्टा में केरला, गोवा, झारखंड समेत अन्य राज्य का खान पान खास होगा.
वहीं, खेल में फिशिंग द बॉटल, चॉकलेट व्हील, पेप्सी व्हील आदि का आनंद ले सकेंगे. यह आयोजन पहली बार किया जाएगा. क्रिसमस के जश्न से पहले टेल्को लुपिता चर्च में कार्तिक मेला का आयोजन किया जाता था, लेकिन तीन चार सालों आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार चर्च ने पहले ही आयोजन करने का फैसला लिया.