फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात 9.30 बजे उस वक्त हंगामा मच गया जब एक पारिवारिक विवाद में फंसे पति को सूचना मिली कि उसकी पत्नी प्रीतिका कौर गैर मर्द की बांहों में है.
उसने थाना की चंद दूरी में आकर उसकी करतूत को उजागर करने की ठान ली. उसके घर वाले, रिश्तेदार भी जुट गए. 100 नंबर पर मिली पति की सूचना पर पुलिस भी सक्रिय हुई और ज्ञानी होटल के सामने एक मकान पर धावा बोल दिया. पुलिस से ज्यादा लोगों की भीड़ हो गई.
यह भी पढ़े : Sakchi Gurudwara Election : शिरे का जगविंदर पर पलटवार, टीचर बहाली को लेकर बढ़ रही टशन
दो घंटे की मशक्कत के बाद अंततः पुलिस और आक्रोषित भीड़ ने दरवाजा तोड़ा. पहले दरवाजे से दूसरे और तीसरे में भागते हुए अंततः बेवफा पत्नी अपने साथी के साथ पकड़ा गई, जिसे पुलिस ने घरवालों की भीड़ से बचाकर पास ही थाना तक लाया और हिरासत में ले लिया.
कोर्ट में है मामला
भुक्तभोगी जेम्को निवासी अमनदीप सिंह के अनुसार उसकी पत्नी से उसका विवाद है. वह साथ भी नहीं रहता. मामला न्यायलय में है. पत्नी की अय्याशी की शिकायत 24 तारीख शनिवार को ही पति ने एसपी से की थी. खैर मामला सिख समाज का है. समाज के नेता इसको जिस रूप में भी लें, लेकिन परिवार के लोग बोकारो की रहने वाली इस युवती के पूरी तरह बरखिलाफ दिखें.
अब रविवार को मामले की अगली कड़ी की बात होगी. लेकिन यहां कहने वाली बात होगी कि थाना पुलिस द्वारा युवती को दरवाजा तोड़कर बरामद किये जाने के बाद भी पीड़ित पति को रात भर सलटाने का खेल चलता रहा.
जो इंसाफ के लिए इधर उधर दौड़ता रहा और उसके आवेदन को लेकर थाना में पदाधिकारी द्वारा रख लिया गया कि पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जो कि भीड़ की रिकॉर्डिंग में साफ दर्ज है.